Rameshwaram Cafe Blast के आरोपी कोलकाता से दबोचे, बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

0
139
Rameshwaram Cafe Blast
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के आरोपी कोलकाता से दबोचे, बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

Aaj Samaj (आज समाज), Rameshwaram Cafe Blast, नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए धमाके के आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा को कोलकाता से दबोचा है।

  • बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किए आरोपी : टीएमसी

दोनों कर्नाटक के शिवमोग्गा जिला निवासी

दोनों विस्फोट के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं और वे कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं। कोलकाता से गिरफ्तारी होने के चलते पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बंगाल, आतंकियों के लिए पनाहगाह बन गया है। वहीं टीएमसी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है।

आईएस से जुड़े हो सकते हैं संदिग्ध : बीजेपी

बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, दो मुख्य संदिग्ध, मुसाविर हुसैन शाजिब और अब्दुल मतीन आईएसआईएस की शिवमोगा या बंगाल सेल से जुड़े हो सकते हैं। दुर्भाग्य से ममता बनर्जी के कार्यकाल में बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। बीजेपी नेता के ट्वीट के कुछ ही देर बाद टीएमसी नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि आरोपियों को बंगाल पुलिस की मदद से ही गिरफ्तार किया गया है। मामले में बंगाल पुलिस ने अच्छा काम किया है। एनआईए ने भी बंगाल पुलिस की मदद को स्वीकारा है।

यह भी पढ़ें:

Himachal Weather Update: हिमाचल में कल से 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.