राहुल गांधी आने वाले समय में प्रधानमंत्री बनेंगे : रमेश सैनी

0
241
Ramesh Saini said that Rahul Gandhi will become the Prime Minister in the coming times
Ramesh Saini said that Rahul Gandhi will become the Prime Minister in the coming times

प्रवीण वालिया, करनाल :
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश सैनी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से देश और प्रदेश में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। राहुल गांधी के साथ जिस तरह से जन सैलाव उमड़ रहा है। उससे कांग्रेस का सत्ता में आना तय है। उन्होंने कहा कि देश में आने वाले समय में प्रधनमंत्री राहुल गांधी बनेंगे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश सैनी ने अपने समर्थकों के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की।

राहुल गांधी की छवि में इस यात्रा के बाद निखार आएगा : रमेश सैनी

वह राहुल गांधी के साथ यात्रा में चले। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र पानीपत करनाल अंबाला में यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से जन आधारित मुद्दों को उठा रहे हैं। उससे लोग उनके नजदीक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि में इस यात्रा के बाद निखार आएगा।

ये भी पढ़ें :  लाईन चेंज व गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के किए चालान

ये भी पढ़ें : बीपीएल परिवारों को रोजगार के लिए निगम की ओर से दिया जाता है ऋण : डॉ. जयकृष्ण आभीर

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook