Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली की राजनीति मेंं लगातार उबाल आ रहा है। भाजपा जहां आम आदमी पार्टी पर दिल्ली की जनता को धोखा देने के आरोप लगा रही है तो वहीं आप नेता भी भाजपा पर लगातार लोगों को धोखे में रखने का आरोप लगा रही है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाने वाली है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह बात कही है।

इसी बीच दिल्ली सीएम आतिशी ने सोशल एकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा कि अब दिल्ली वालो के सामने दो विकल्प हैं- एक तरफ हैं पढ़े-लिखे, काम करने वाले नेता अरविंद केजरीवाल जी, और दूसरी तरफ गाली गलौज करने वाले रमेश बिधूड़ी। अगर दिल्ली के लोग चुनाव में कमल का बटन दबाएंगे, उन्हें रमेश बिधूड़ी के तौर पर मुख्यमंत्री मिलने वाला है। क्योंकि कहा गया है कि जो ज्यादा गाली गलौल करेगा, वही सीएम का फेस होगा। इसलिए रमेश बिधूड़ी ने पहले प्रियंका गांधी और फिर मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गाली-गलौज की। इसी का उन्हें इनाम मिल रहा है और वह कुछ दिनों में सीएम का फेस घोषित होंगे।

चुनाव आयोग को प्रयोग कर रही भाजपा : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा में खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी का कहना है कि प्रवेश वर्मा खुलेआम चादर, चश्मे और पैसे बांटकर वोट खरीद रहे हैं और चुनाव आयोग आंख पर पट्टी बांधे बैठा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि गुरुवार ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, जॉब रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और चश्मे बांट रहे हैं। आज खुलेआम चादरें बांटनी शुरू कर दीं। क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा या भाजपा के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है?

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कोहरे के साथ बारिश की मार

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस