Rambilas Sharma Voted Along With His Family: पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पर परिवार सहित किया मतदान

0
145
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पत्नी बिमला शर्मा व परिवार के साथ मतदान के बाद।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पत्नी बिमला शर्मा व परिवार के साथ मतदान के बाद।
  • बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वर्षों में देश की जनता के लिए कराए गए कार्यों की बदौलत देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्रदान कर रही है
  • जनता हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट व करनाल विधानसभा सीट भाजपा को भारी बहुमत से जीता रही है:- प्रो. रामबिलास शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज),Rambilas Sharma Voted Along With His Family,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शनिवार को अपने पैतृक गांव राठीवास के बूथ नंबर 87 पर परिवार सहित मतदान किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने जारी बयान में कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वर्षों में देश की जनता के लिए कराए गए कार्यों की बदौलत देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर प्रदान कर रही है।

आज देश में छठे चरण का मतदान है जिसमें आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर जनता भाजपा के पक्ष में जनादेश देने का कार्य कर रही है।

जनता हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट व करनाल विधानसभा सीट भाजपा को भारी बहुमत से जीता रही हैं। श्री शर्मा ने कहा कि वे हरियाणा भाजपा के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं हरियाणा की जनता की आवाज को वे अच्छी तरह जानते है। पूर्व मंत्री ने यह भी दावा किया कि छठे चरण के मतदान के बाद भाजपा व उसके सहयोगी दल 400 लोकसभा सीटों के पास पहुंच जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण से कांग्रेस व उसके सहयोगी दल खुश नहीं है इंडी गठबंधन आरक्षण छीन वोट जिहाद वाले मुसलमान को आरक्षण देना चाहते हैं। भाजपा के सत्ता में आने पर लगभग 140 करोड़ देश की आबादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी रहेगी। मोदी देश के लोगों के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook