भिवानी: गोसेवा को परम सेवा मानते थे रामभजन अग्रवाल: अग्रवाल

0
332

पंकज सोनी, भिवानी:
श्री रामप्रसाद रामेश्वरदास धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल की 9वीं पुण्यतिथि पर गौशाला में सवामणी लगाई। गायों को गुड़ की सवामणी खिलाते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, गोशाला के ट्रस्ट के सदस्य कमल गोयल, पुरूषोतमदास अग्रवाल ने बताया कि स्व. बाबू जी गो भक्त थे वे गो सेवा को परम सेवा मानते थे।

उन्होंने अपने जीवन काल में गायों के लिए बहुत ज्यादा सुविधाजनक कार्य किए और गोशाला को मॉर्डन गोशाला बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा था। इस अवसर पर भिवानी गोशाला के अध्यक्ष मोहन लाल बुवानीवाला ने बताया कि स्व. बाबू जी के मार्ग दर्शन पर चलते हुए गोशाला में प्रगति के कार्य और भी गति से हो रहे हैं और उनका जो सपना था उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाबू जी प्रतिदिन गोशाला में गोसेवा करने जाते थे। इस कार्यक्रम का संचालन सत्यबहादुर पाण्डे ने किया। इस अवसर पर सुर्यांश अग्रवाल, अशोक सांगा, धर्मसिंह, रामप्रसाद राठौर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।