J&K Landslide Updates, (आज समाज), जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार को भारी बारिश व ओलावृष्टि के बीच बादल फटने के बाद आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पूरी तरह से बंद हो गया। प्राकृतिक आपदा से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने यात्रियों को मौसम की स्थिति में सुधार होने व मलबा हटने तक इस मार्ग से बचने की सलाह दी है। डोडा व उधमपुर जिले में भी तेज बारिश हुई है।
भूस्खलन के कारण कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त
डिप्टी ट्रैफिक इंस्पेक्टर जावेद कटारिया (Javed Kataria) ने कहा कि रामबन सेक्टर में राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है और यात्री इस मार्ग से आवाजाही से बचें। जावेद कटारिया ने बताया कि निकासी का काम जारी है, लेकिन एनएच-44 के फिलहाल खुलने के आसार नहीं हैं। रविवार को भी लगातार बारिश होती रही रही है इसलिए सोमवार से पहले इस मार्ग का खुलना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
17 अप्रैल को तेज आंधी से पेड़ उखड़े, बिजली के खंभे गिरे
बता दें कि बीते कई दिन से जम्मू और उधमपुर सहित केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सड़कें बाधित हैं। 17 अप्रैल को तेज हवाओं और बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा, बिजली गुल हो गई और सड़कें अवरुद्ध हो गईं।
राजौरी के कालाकोट उप-जिले में भी कहर बन चुकी है आंधी
राजौरी के कालाकोट उप-जिले में 19 अप्रैल को भारी ओलावृष्टि व तेज आंधी ने तबाही मचा दी। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में तहसील कालाकोट और मोगला ब्लॉक शामिल हैं, जहां तेज हवाओं ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया। टिन की चादर की छत वाले कुछ घर तूफान की तीव्रता नहीं सह सके। एडीसी तनवीर अहमद के अनुसार कालाकोट में लगभग 100 घर कथित तौर पर नष्ट हो गए और कुछ स्कूल भवनों की छतों को नुकसान पहुंचा है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बिगड़ा मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जेएंडके में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके प्रभाव से यहां मौसम की गंभीर स्थिति बनी हुई है। पूर्वानुमान में भारी बारिश, गरज के साथ तूफान, ओलावृष्टि और तेज हवाएं शामिल थीं। आईएमडी की भविष्यवाणी के मुताबिक बीते दो दिन में घाटी में कुछ जगह ऐसे ही हालात बने हैं।
यह भी पढ़ें : MP Jitendra Singh: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान, प्रभावित को पहुंचाई जा रही मदद