नई दिल्ली। बॉलीवुड के खौफनाक विलेन रामी रेड्डी को कौन नहीं जानता। उन्होंने सिनेमा जगत में जो अपनी पहचान बनाई थी उसे कोई भी अछुता नहीं है। लेकिन असल जिंदगी में उन्हें जिस खौफनाक बीमारी ने घेर लिया था उसने तो उनकी सूरत ही बदल दी थी। उन्हें लीवर में दिक्कत हो गई थी जिसकी वजह से वो अक्सर बीमार रहने लगे।  रामी रेड्डी ने सभी से कन्नी काट ली और पब्लिक जगहों से भी उन्होंने दूरी बना ली। सालों बाद जब रामी एक इवेंट के दौरान सभी के सामने आए तो हर कोई चौंक गया। रामी काफी कमजोर और दुबले-पतले हो गए थे। कहा जाता है कि रामी को कैंसर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था…सिर्फ हड्डियों को ढांचा-भर रह गए थे रामी रेड्डी…और फिर एक दिन रामी रेड्डी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह गए