Ram temple will begin in Ayodhya from December 6: Sakshi Maharaj: 6 दिसंबर से अयोध्या में शुरू होगा राम मंदिर का निमार्ण : साक्षी महाराज

0
234

एजेंसी, एटा। अपने बड़बोले बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर निर्माण की तारीख तक बता दी है। भले ही यह मामला अदालत में विचाराधीन है लेकिन साक्षी महाराज ने आज दावा करते हुए कहा कि अयोध्या में भागवान राम मंदिर का निमार्ण छह दिसम्बर से शुरू हो जायेगा। उन्होंने एटा में कहा कि राम मन्दिर की सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है और मुझे लगता है कि आगामी छह दिसंबर से हम राम मंदिर का निमार्ण शुरू कर देंगे। इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है। इमरान खान चाहे तो पीओके पर बात करे। इस मसले पर किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं हैं। गौरतलब है कि इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि भगवान राम के जन्म स्थान के तौर पर अयोध्या के संबंध में हिंदुओं की आस्था पर सवाल उठाना मुश्किल होगा क्योंकि कुछ मुस्लिम गवाहों ने भी इसे हिंदुओं के लिए उतना ही पवित्र बताया है, जितना उनके लिए मक्का है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन से सवाल कर रहे थे कि क्या किसी देवत्व और किसी प्रतिमा या देवता का ”मूर्त रूप उसे ”न्यायिक व्यक्ति ठहराने के लिए आवश्यक है।