नई दिल्ली। मोदी सरकार की ओर से आज लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का एलान किया गया। इस एलान से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्ददीन ओवैसी को समस्या दिखी। ओवैसी को मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की घोषणा के समय को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असद्ददीन ओवैसी ने कहा है कि संसद सत्र 11 फरवरी को खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का ऐलान 8 फरवरी के बाद भी कर सकते थे लेकिन भाजपा शायद चिंतित है। इसलिए ये ऐलान अभी किया गया है। गौरतलब है कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन करने को कहा था। इसके लिए कोर्ट की ओर से तीन महीने का समय दिया गया था जो आठ फरवरी को समाप्त हो रहा था। आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में पीएम मोदी ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण करने वाले ट्रस्ट का नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यह पूरी तरह से मंदिर निर्माण कार्य के लिए स्वतंत्र होगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन को भी राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। संसद सत्र के पांचवें दिन बुधवार को पीएम मोदी ने कहा,’आज मैं बहुत ही अहम मुद्दे पर एक जानकारी देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। यह विषय करोड़ों देशवासियों की तरह मेरे हृदय के लिए भी करीब है। यह विषय श्रीराम जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है। यह विषय अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थली पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से जुड़ा हुआ है।’