Ram temple construction – Ram temple foundation stone will be on August 3 or 5, PMO will be the last stamp on the date, the temple map will be changed: राम मंदिर निर्माण-तीन या पांच अगस्त को होगा राम मंदिर शिलान्यास, पीएमओ की लगेगी तारीख पर अंतिम मोहर, मंदिर नक्शे में होगा बदलाव

0
453

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंदिर निर्माण की तारीख तय होनी बाकी है। आज अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई। बैठक के बाद सदस्य कामेश्वर चौपाल नेजानकारी दी कि प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्रस्ट की ओर से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है। बताया गया कि शिलान्यास की तारीख पर निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में आएं। बैठक मेंनिर्णय हुआ कि राम मंदिर केनक्शे में परिवर्तन किया जाएगा। अब मंदिर की ऊंचाई और गुंबदों की संख्या में वृद्धि की गई है। राम मंदिर161 फीट की ऊचांई की गई है और तीन गुंबदों की संख्या की बजाए अब पांच गुंबद होंगे। ट्रस्ट की बैठक अयोध्या के सर्किट हाउस में करीब तीन बजे शुरू हुई और ढाई घंटे तक चली। बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य रामलला के दर्शन के लिए भी गए। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास, चंपत राय, गोविंद देव गिरी, युगपुरुष स्वामी परमानंद, दिनेन्द्र दास, डा. अनिल मिश्र, विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, कामेश्वर चौपाल, नृपेन्द्र मिश्र, अवनीश अवस्थी, अनुजकुमार झा के अलावा संघ के सर कार्यवाह डा. कृष्णगोपाल, विहिप संरक्षक दिनेशचंद्र, महंत कमलनयन दास, निखिल सोमपुरा, आशीष सोमपुरा बैठक में शामिल रहे। इनकेअलावा कई लोग वीडियो कांन्फ्रेंसिंग केजरिए भी शामिल हुए। जिनमें के पारासरण, जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ शामिल थे। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ज्ञानेश कुमार नहीं पहुंचे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 3 और 5 अगस्त इन तिथियों में से किसी एक पर सहमति दिए जाने के बाद भूमि पूजन और आधारशिला रखने की तिथि तय होगी।