नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में चूक होते होते रह गई। संसद भवन में एक व्यक्ति चाकू लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था। जैसे ही संसद भवन में यह स्थिति सामने आई सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि चाकू लेकर घुसने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि चाकू के साथ वह व्यक्ति बाइक पर सवार को संसद भवन के वीआईपी गेट नंबर एक से घुसने की कोशिश कर रहा था। जिस पकड़ लिया गया और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संसद भवन में घुसने की कोशिश करने वाले शख्स की पहचना सागर इंसा के रूप में हुई है। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है और वह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह का अनुयायी है। संदिग्ध शख्स को पुलिस संसद भवन पुलिस स्टेशऩ लेकर गई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स वीआईपी गेट नंबर एक से चाकू के साथ घुसने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही यह कोशिश होने की घटना सामने आई, पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ-पांव फुल गए, मगर अच्छी बात यह रही कि समय रहते ही पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया।