Ram Rahim Furlough Update राम रहीम की आज फरलो खत्म, पंहुचा वापस सुनारिया जेल में

आज समाज डिजिटल,  रोहतक।

Ram Rahim Furlough Update : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की फरलो आज खत्म होने पर डेरामुखी 11.50 बजे सुनारिया जेल में पहुंच गया है। (Ram Rahim Furlough Update) सुरक्षा में किसी तरह की कोई सेंध न लगे, इसको लेकर डेरा प्रमुख के पहुंचने के पहले ही जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और आसपास के क्षेत्र में भी घेराबंदी की गई है।

जानें कब मिली थी फरलो

बता दें कि दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम सजा काट रहा है। डेरा प्रमुख को 7 फरवरी को फरलो दी गई थी। (Ram Rahim Furlough Update)गत दिनों ही डेरामुखी की सुरक्षा को लेकर उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा भी दी गई थी।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट