Ram Rahim Furlough Case सरकार हाईकोर्ट में आज रखेगी अपना पक्ष
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
Ram Rahim Furlough Case दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल काट रहे राम रहीम को फरलो देने पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) घिरती नजर आ रही है। फरलो के मामले में हरियाणा सरकार आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब देगी। (Ram Rahim Furlough Case) बता दें कि फरलो मामले में एक याचिका के आधार पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार दस्तावेज हाईकोर्ट में सौंपेगी, जिनके आधार पर राम रहीम को फरलो देने का निर्णय लिया गया है।
इन्होंने की थी याचिका दायर
बता दें कि पटियाला के परमजीत सिंह सहौली (Paramjit Singh Saholi) ने याचिका दायर कर आरोप लगाया कि यह राहत डेरामुखी को पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) को लेकर दी गई है, पर यह राहत चुनाव की निष्पक्षता के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। याचिका में यह भी कहा कि इतना बड़ा अपराध करने वाले दोषी को राहत किसी भी कीमत पर नहीं देनी चाहिए थी। (Ram Rahim Furlough Case) फरलो को तुरंत ही रद कर जेल भेजा जाए।
7 फरवरी को दी गई थी फरलो
डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह को 7 फरवरी को फरलो दी गई थी। उसके बाद से ही वह गुरुग्राम के नामचर्चा घर में रह रहा है। इस दौरान वह किसी से भी ज्यादा नहीं मिल रहा। वहीं नामचर्चा घर में जो भी लोग उनसे मिल रहे हैं उनका पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है। इसके अलावा यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। (Ram Rahim Furlough Case) आसपास के घर के लोगों पर भी आगामी दिनों तक घर की छतों पर आने की पूर्णत: मनाही है।
Also Read : ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी