मनोज वर्मा, कैथल:
Ram Pratap Gupta Honored Trainees Of Gym Kaithal : आज पावर लिफ्टिंग जस्ट फिटनेस जिम चन्दना रोड कैथल परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कैथल के अनेकों प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रशिक्षुओं को राम प्रताप गुप्ता वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी ने 1100 रुपए नगद राशि और सम्मान प्रतीक देकर प्रत्येक प्रशिक्षु को सम्मानित किया।

Read Also : गुड फ्राइडे : प्रभू जीसस की कुर्बानी का दिन,बंगा क्षेत्र की विभिन्न विभिन्न चर्चों में मनाया गया गुड फ्राइडे Day Of Sacrifice Of Lord Jesus Good Friday

फिटनेस जिम के सदस्यों ने राम प्रताप गुप्ता का किया आभार प्रकट (Ram Pratap Gupta Honored Trainees Of Gym Kaithal)

राम प्रताप गुप्ता ने फिटनेस जिम के माध्यम से प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए भिन्न भिन्न मुद्दों और योजनाओं पर बातचीत करते हुए नए नए उपकरणों की उपयोगिता अपनाने के लिए बल दिया। (Latest Kaithal News) जिस पर फिटनेस जिम के सदस्यों ने गुप्ता का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर ये सभी रहे शामिल (Ram Pratap Gupta Honored Trainees Of Gym Kaithal)

इस मौके पर रिंकू सैनी ,मदन पहलवान ,सतीश सैनी, रघुवीर सैनी ,रमेश सैनी ,विजय हलवाई ,सुशील शर्मा, संदीप सजूमा ,विक्की ,हनी सैनी ,अनिल धीमान ,सतीश शर्मा जिम एसोसिएशन कैथल प्रधान विजय जिम ट्रेनर सुनील सैनी ,अजय सैनी ,कुलवंत सैनी, बादल व गौरव मौजूद रहे।

Read Also : नवांशहर के उस्मानपुर में मनाया गया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन: Baba Saheb Ambedkar Birthday

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Connect With Us : Twitter Facebook