आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Ram Navami: राम नवमी के अवसर पर सबको रोशनी फाउंडेशन के संयोजक विकास गोयल व कोषाध्यक्ष हरीश बंसल द्वारा जरूरतमंद को सिलाई मशीन दी गई। हरीश बंसल ने कहा कि आज ही के दिन राम जी का जन्म हुआ था। राम जी अयोध्या के राजा थे, उन्होंने कभी भी सच्चाई का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने हमेशा सभी को सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा दी। तभी वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहलाए। रामचंद्र जी ने कभी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। Ram Navami

 

Ram Navami

जो ताकत राम के नाम में है वह राम में भी नहीं थी

इस अवसर पर विकास गोयल ने कहा कि जो ताकत राम के नाम में है वह राम में भी नहीं थी, क्योंकि जब समुद्र के ऊपर पुल बांदा जा रहा था तो तभी समय वानर पत्थरों के ऊपर राम का नाम लिखकर समुद्र के ऊपर से जो पत्थर डालते थे, वह पत्थर डूब नहीं रहा था, वह सारे पत्थर तैर रहे थे, पर जब श्रीराम ने भी चुपके से एक पत्थर उठाया और उसको समुद्र के ऊपर रखा तो वह डूब गया, क्योंकि उसके ऊपर राम का नाम नहीं लिखा हुआ था। तभी भगवान श्री राम जी ने कहा कि जो ताकत राम नाम में है वह किसी चीज में नहीं। Ram Navami
भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए
हम सभी को भी भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। हरीश बंसल ने कहा कि जब रामचंद्र जी राजा बनने वाले थे तब उन्हें 14 वर्ष का वनवास हो गया था और उन्होंने 14 वर्ष जो वनवास में तपस्या की राक्षसों का संहार किया, तभी वह भगवान श्रीराम कहलाए। राम से बड़ा राम का नाम है, जिसकी महिमा अपरंपार है। इस अवसर पर विकास गोयल, हरीश बंसल, गरिमा, अशोक इत्यादि मौजूद रहे। Ram Navami