Ram Navami Security: बंगाल, उत्तर प्रदेश व मुंबई में सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट पर पुलिस

0
110
Ram Navami Security
Ram Navami Security: पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश व मुंबई में सुरक्षा कड़ी, हाई अलर्ट पर पुलिस

Security Tightens On Ram Navami, (आज समाज), नई दिल्ली: देश भर में आज राम नवमी मनाई जा रही है और धार्मिक जुलूस व रैलियों के बीच हिंसा की आशंका के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व झारखंड सहित देश के कुछ राज्यों में हाई अलर्ट घोषित है। संवेदनशील क्षेत्रों में हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से जुलूसों की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा बल खासकर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट पर हैं। कई इलाकों में शांति समिति की बैठकें हुई हैं।

यूपी : विभिन्न तीर्थस्थलों में पहुंचे हैं लाखों श्रद्धालु 

अयोध्या व वाराणसी यूपी के विभिन्न तीर्थस्थलों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने पुलिस को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने व शांति सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक नेताओं के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अयोध्या में स्थिति पर नजर रखने के लिए यातायात प्रबंधन प्रणाली, अग्निशमन उपकरण, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं।

महाराष्ट्र : मुंबई में 13,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 13,500 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें 11,000 कांस्टेबल, 2,500 अधिकारी और 51 सहायक पुलिस आयुक्त शामिल हैं। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और अन्य विशेष इकाइयों की नौ प्लाटून भी कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की गई हैं।

मालवणी, मलाड जैसे इलाकों में ड्रोन से निगरानी

महाराष्ट्र में हाल ही में सांप्रदायिक घटनाएं हुई थीं, जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। 17 मार्च को नागपुर में हिंसा हुई थी। राम नवमी पर राज्य में इस तरह की घटनाओं मद्देनजर सुरक्षा के सख्त उपाय किए गए हैं। जुलूसों की निगरानी के लिए मालवणी और मलाड जैसे इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

कोलकाता : जुलूस सहित 50 से अधिक रैलियों की उम्मीद

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सुरक्षा तैयारियां बढ़ा दी गई हैं। यहां पांच प्रमुख जुलूसों सहित 50 से अधिक रैलियां होने की उम्मीद है। पुलिस ने मार्गों की रूपरेखा तैयार की है और सुरक्षा बढ़ा दी है। सात अप्रैल तक सुरक्षा बल संवेदनशील जगहों पर तैनात रहेंगे। कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने शनिवार को प्रमुख स्थानों का दौरा किया और तैयारियों का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

ओडिशा : 2023 में हुई झड़प के मद्देनजर खास इंतजाम

ओडिशा के संबलपुर, कटक, बालासोर और भद्रक जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संबलपुर में विशेष व्यवस्था की गई है, जहां 2023 में सांप्रदायिक झड़प हुई थी। पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ के 15 से ज्यादा प्लाटून तैनात किए गए हैं और ड्रोन के साथ 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे शहर की निगरानी करेंगे। कटक में भी पुलिस की अच्छी-खासी मौजूदगी देखी गई है, जहां 25 प्लाटून जश्न के दौरान शांति सुनिश्चित कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : Ram Navami पर अयोध्या में उमड़ी भीड़, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई