Ram Navami 2023: रामनवमी पर इंदौर में हादसा, 5 लोग मरे, महाराष्ट्र, गुजरात में हिंसा

0
297
Ram Navami 2023
इंदौर में बावड़ी की छत गिरने से बावड़ी में गिरे 25 लोग, बचाव करते पुलिसकर्मी।

आज समाज डिजिटल, Ram Navami 2023: देश में अधिकतर जगहों पर आज रामनवमी की धूम रही। वहीं मध्य प्रदेश में जहां इस अवसर पर बड़ा हादसा हो गया, महाराष्ट्र व गुजरात में  इस मौके पर हिंसा हो गई। उधर हिंदू जागरण मंच ने राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में 500 से अधिक जगह मार्च किया। साथ ही लगभग 600 जगह मंच ने राम पूजा का आयोजन किया। विश्व हिंदू परिषद ने भी पूरे जोर-शोर से देश में हजारों स्थानों पर जुलूस निकाला।

मध्यप्रदेश : बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर 40 फीट गहरी बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में 5 लोगों के शव बरामद किए गए और पुलिस और श्रद्धालुओं ने 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो की तलाश जारी है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में रामनवमी पर हवन चल रहा था और इस दौरान 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। ज्यादा वजन होने के कारण उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी थे। मंदिर करीब 60 साल पुराना है।

गुजरात : पथराव, सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान दंगाइयों ने पथराव किया और सड़क पर खड़े वाहनों में भी उन्होंने तोड़फोड़ की। घटना के बाद इलाके की दुकानें बंद हो गईं, हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया। डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा कि सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ या हिंसा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है।

महाराष्ट्र : एक-दूसरे पर पथराव, कई वाहनों में आग लगाई

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ( पुराना नाम औरंगाबाद) के किराडपुरा इलाके में बुधवार रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत पांच से छह लोग घायल हो गए। हिंसा रात 11.30 बजे शुरू हुई और तड़के 3.30 बजे तक जारी रही।

शराबियों के दो गुटों में हुई झड़प

संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि यहां झड़प शराबियों के दो गुटों में हुई। इन्होंने ही पत्थरबाजी की। राम मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंदिर में कोई नहीं गया। इसलिए नागरिकों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। संभाजीनगर में भीड़ को काबू में करने के लिए कुछ धर्मगुरुओं को बुलाया गया। लेकिन भीड़ उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। कुछ ही देर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। दंगाइयों ने उन पर भी पथराव किया और कार के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े। दंगाइयों ने दमकल विभाग के वाहनों पर पानी भी फेंका।

यह भी पढ़ें :   Amritpal Video Update: अमृतपाल के वीडियो कनाडा, यूके व दुबई से प्रसारित किए, तीन आईपी एड्रेस आइडेंटिफाई

  • TAGS
  • No tags found for this post.