Ram Name Gifts: मार्केट में राम नाम की चीजों की बिक्री का बूम, लक्ष्य के पार जाएगा कारोबार

0
257
Ram Name Gifts
कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Ram Name Gifts, नई दिल्ली। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के बाजारों में राम नाम की चीजों की बिक्री का बूम आ गया है और समारोह से पहले देश में एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार का जो अनुमान लगाया था, वह अपने लक्ष्य के करीब जा पहुंचा है।

पुरे देश में राम के रंग में पूरी तरह से रंगे लोग

उन्होंने शनिवार को कहा कि अभी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होने में 48 घंटे बचे हैं, इसलिए संभव है कि कारोबार का यह आकड़ा, उस अनुमान के पार पहुंच जाएगा। खंडेलवाल के मुताबिक, दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में लोग, राम के रंग में पूरी तरह से रंगते नजर आ रहे हैं। चारों तरफ राम के नाम की धूम है। कैट के तहत आने वाले हजारों छोटे बड़े व्यापारिक संगठनों ने राम उत्सव के लिए बड़ी तैयारियां की हैं।

अकेले दिल्ली में 3,000 से अधिक कार्यक्रम

खंडेलवाल ने बताया, 21 और 22 जनवरी को देशभर में करीब 25 हजार कार्यक्रम आयोजित होंगे। अकेले दिल्ली में ही छोटे बड़े 3,000 से अधिक कार्यक्रम होने जा रहे हैं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा, देशभर में चारों तरफ श्रीराम के कार्यक्रमों की बाढ़ सी आ गई है। कहीं शोभा यात्रा निकल रही हैं, तो कहीं राम चौकी का आयोजन हो रहा है। कहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, तो कहीं राम संवाद के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बाजारों में श्रीराम फेरी निकाली गई हैं। श्रीराम की कीर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। अनेक शहरों में श्रीराम मंदिर की कृति बनाई गई हैं।

मुस्लिम कारीगरों ने बनाई दुनिया की सबसे लंबी बांसूरी

पीलीभीत से 21.6 फुट लंबी बांसुरी अयोध्या भेजी जाएगी। बांसुरी को वहां के संग्रहालय में रखा जाएगा। पीलीभीत मशहूर कारीगर मरहूम नवाब अहमद की पत्नी हीना परवीन, उनके पुत्र अरमान नबी व उनके चाचा शमशाद ने साथियों के साथ बांसुरी तैयार की है। उन्होंने बताया कि यह बांस वर्षों से किसी ऐतिहासिक क्षण के लिए रखा हुआ था। 26 जनवरी को यह बांसुरी अयोध्या धाम भेजी जाएगी।

अयोध्या पहुंचा 400 किलो का ताला, 30 किलो चाबी

तालानगरी अलीगढ़ स्थित ज्वालापुरी की गली नंबर पांच निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुकमणी शर्मा ने राम मंदिर के लिए ताला बनाया है। शनिवार को यह अयोध्या पहुंच गया। इसकी 30 किलो की चाबी है और 65 किलो इसमें पीतल लगाई गई है। ताला छह महीने में बनकर तैयार हुआ है।

54 देशों के 100 प्रतिनिधि पहुंचेंगे अयोध्या

भव्य मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा में देश की नामचीन हस्तियों के साथ 54 देशों के 100 प्रतिनिधि भी खास मेहमान होंगे। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, मॉरिशस समेत कई यूरोपीय, अफ्रीकी व बौद्ध देशों के अतिथियों को आमंत्रित किया है। संघ परिवार और विहिप की अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के शीर्ष पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करने आएंगे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook