राम नगर का मेन नाला चौड़ा करने का काम शुरू, कार्य का हुआ विधिवत शुभारम्भ Ram Nagar

0
388
Ram Nagar
Ram Nagar

प्रवीण वालिया, करनाल :
Ram Nagar: राम नगर व प्रेम नगर क्षेत्र के सबसे बड़े नाले को चौड़ा करने का काम बीते गुरूवार से शुरू हो गया है। नगर महापौर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला व नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी ने कार्यकर्ता व नागरिकों की उपस्थिति में कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया।

Read Also : लखनऊ से अग्रोहा धाम जा रहे अग्रवाल समाज के 31 परिवारों का महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट ने रोहतक रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत Maharaja Agrasen Development Trust

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की और दिया ध्यान (Ram Nagar)

महापौर ने शुभारम्भ करने के पश्चात नागरिकों को सम्बोधित करते बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल के हर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़कें, स्वच्छ पेयजल, सीवर लाईने व बरसाती पानी की निकासी के सुदृढ़ीकरण इत्यादि कार्यों को करवाने के लिए लगातार जोर दे रहे हैं, ताकि शहर वासियों को इन सुविधाओं के अभाव में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जिन विकास कार्यों की जरूरत है, वह करवाए जा रहे हैं। मेयर ने कहा कि इन सभी विकासात्मक कार्यों से लोगों के रहन-सहन के साथ-साथ उनका जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है।

बरसाती पानी की पर्याप्त निकासी (Ram Nagar)

वरिष्ठ उप महापौर ने बताया कि यह नाला राम नगर व प्रेम क्षेत्र का बरसाती पानी की निकासी का सबसे बड़ा नाला है। नाला काफी पुराना होने के कारण इसकी हालत खराब हो गई थी व इससे बरसाती पानी की पर्याप्त निकासी भी नहीं हो पा रही थी, जिस कारण इसे नया बनाया जाना जरूरी हो गया था। अब काछवा रोड स्थित शमशान घाट से लेकर 380 मीटर लम्बाई तक स्लैब युक्त आर.सी.सी. के नए नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसकी चौड़ाई व गहराई में इजाफा किया जाएगा।

नागरिकों को उठानी पड़ती थी परेशानी (Ram Nagar)

उन्होंने बताया कि भारी बारिश होने के कारण यह नाला ओवरफ्लो हो जाता था, जिसके कारण इस आस-पास के क्षेत्र में पानी भर जाता था, जिसे नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती थी। इस समस्या के हल को लेकर नागरिकों ने अपनी मांग रखी, जिसे पूरा करते हुए इसे चौड़ा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी करीब अढाई से 3 फुट की चौड़ाई है, जिसे उपलब्ध जगह के हिसाब से 5 से 6 फुट तक चौड़ा तथा इतना ही गहरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम को आगामी 6 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिस पर अनुमानित 95 लाख रूपये की राशि व्यय होगी।

इस अवसर पर कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे (Ram Nagar)

इस अवसर पर नगर निगम से कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, सहायक अभियंता मदन मोहन गर्ग, कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी भगवान दास अग्घी, पूर्व पार्षद सरदार दर्शन सिंह सहगल व जगदीश सभरवाल, श्याम सिंह चौहान, मोहन लाल शर्मा, सुखविन्द्र पहलवान, केएल सोढी, वाल्मिकी कॉलोनी के प्रधान रमेश सहोता, पाल समाज के प्रधान बंटी पाल, निर्मल सिंह तथा राम नगर मण्डल के कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Also : अपनी मांगों के लेकर प्रदर्शन कर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन ने हरियाणा सरकार को भेजा ज्ञापन Retired Employees Organization

Read Also : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरावड़ के भवन बनने में हो रही देरी को लेकर खरावड की ग्राम पंचायत ने जिला उपायुक्त से मिलकर की शिकायत Government Girls Senior Secondary School

Connect With Us : Twitter Facebook