Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir US Rally, वाशिंंगटन: राम नगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश ही नहीं विदेशों में भी काफी उत्साह है। कई लोगों ने 22 जनवरी या उसके बाद अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन की तैयारी की है वहीं कई जगह रैलियां निकालकर राम मंदिर के शुभारंभ का जश्न मनाया जा रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यू जर्सी  राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में भारतीय समुदाय के लोगों ने कार रैली का आयोजन किया।

  • वीएचपी ने किया म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन

गाड़ियों में लगाए भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे

कार रैली में 350 से ज्यादा कार शामिल थीं। हिंदू समुदाय के लोगों ने इस दौरान अपनी गाड़ियों में भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे भी लगाए हुए थे। इसके अलावा अमेरिका की विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले एक म्यूजिकल लाइट शो का आयोजन भी किया।

10 राज्यों में लगाए प्राण प्रतिष्ठा के बिलबोर्ड्स

वीएचपी की अमेरिकी इकाई ने देश के 10 राज्यों में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिलबोर्ड्स भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार अब तक 40 बिलबोर्ड्स लगाए जा चुके हैं। अभी और जगह भी बिलबोर्ड्स लगाए जाने हैं। विश्व हिंदू परिषद, अमेरिका चैप्टर के संयुक्त महासचिव तेजा ए शाह ने बताया, पूरे न्यू जर्सी में पीढ़ी में एक बार होने वाले इस आयोजन का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है।

प्रतिष्ठा समारोह का उन्हें बेसब्री से इंतजार : वीडब्ल्यू मित्तल

हिंदू परिषद आॅफ अमेरिका के महासचिव अमिताभ वीडब्ल्यू मित्तल ने बताया कि इन बिलबोर्डों द्वारा दिया गया शानदार संदेश यह है कि हिंदू अमेरिकी जीवन में एक बार होने वाले इस आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। प्रतिष्ठा समारोह के शुभ दिन का उन्हें भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

16 जनवरी से शुरू होंगे प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके लिए अयोध्या में बड़े स्तर पर तैयारियों चल रही हैं। 16 जनवरी से वहां प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook