Ram Mandir Security: अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या, आरएएफ, एनएसजी व एसपीजी तैनात

0
143
Ram Mandir Security
अभेद्य किले में तब्दील अयोध्या, आरएएफ, एनएसजी व एसपीजी तैनात

Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir Security, लखनऊ: अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राम नगरी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। रैपिड एक्शन फोर्स को भी यहां लगाया गया है ताकि कोई भी देश का दुश्मन किसी तरह की गड़बड़ी की हिमाकत न कर सके। एनएसजी और एसपीजी ने भी कमान संभाल ली है। यूपी पुलिस डायल 112 का निगरानी केंद्र लता मंगेशकर चौक पर बनाया गया है।

  • दिल्ली एम्स में सोमवार को खुली रहेगी ओपीडी

विदेशों से मिल रही शुभकामनाएं

दूसरी तरफ देश व विदेशों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजकों व सरकारों को शुभकामनाएं मिल रही हैं। कई बॉलीवुड सितारे अयोध्या पहुंचे गए हैं। उधर राजधानी दिल्ली सहित देश के हर कोने में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में शोभायात्रा निकालेगी। पूरी दिल्ली में पार्टी भंडारे का आयोजन करेगी। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अयोध्या राम मंदिर में भव्य प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आउटडोर मरीजों के लिए सेवाएं बंद करने के अपने फैसले को पलट दिया है। यानी एम्स में सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी।

कल दस बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन

भक्ति भाव से विभोर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कल  प्रात:काल 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा। अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है। लगभग दो घंटे तक मंगल ध्वनि वादन चलेगा।

अयोध्या पहुंचकर लग रहा हम ‘देव लोक’ में पहुंच गए : कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में रविवार को स्वच्छता अभियान में भाग लिया। वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंची हैं। कंगना ने कहा, अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है। राम नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह भजन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हम ‘देव लोक’ में पहुंच गए हैं। अभिनेता अनुपम खेर, रजनीकांत व संगीतकार अनु मलिक सहित अन्य कई सितारे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे।

राम मंदिर पीएम मोदी की बेहतर सोच का नतीजा : मेलिसा

न्यूजीलैंड की मंत्री मेलिसा ली ने कहा, पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है और वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उनके बेहतर काम व अच्छी सोच ही राम मंदिर को पुनर्जीवित करने नतीजा है। यह भारत को आगे ले जाने व देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की पीएम की इच्छा को दर्शाता है। मेलिसा ली ने कहा, 500 साल बाद राम मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी और भारत के लोगों को बधाई। दुनिया भर में फैले भारतीय प्रवासियों को भी इसके लिए शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.