Ram Mandir Pran Pratistha Program : राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में खुशी की लहर

0
162
बच्चे भी संगीत के माध्यम से राम नाम गाकर मना रहे खुशी
बच्चे भी संगीत के माध्यम से राम नाम गाकर मना रहे खुशी
  • बच्चे भी संगीत के माध्यम से राम नाम गाकर मना रहे खुशी

Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir Pran Pratistha Program, करनाल,19 जनवरी, इशिका ठाकुर
आज देश प्रदेश में राम नाम की खुमारी इस कदर छाई हुई है कि हर कोई अपने आप को राम को समर्पित करने में लगा हुआ है। 22 जनवरी को अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि पर होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। मंदिर को लेकर जिस तरह का लोगों में उत्साह है तो उसी को लेकर करनाल में भी युवाओं की तरफ से संगीत के माध्यम से राम नाम के शब्द गाकर इस उत्साह की खुशी को दुगना किया जा रहा है ।

आज आपको मिलवाते हैं दो युवाओं से केशव और मंशा से जो छोटी सी उमर में परमात्मा की बंदगी की तरफ जुड़ गए। राम मंदिर को लेकर उनमें एक खुशी है उत्साह है जिसको लेकर वह अपनी खुशी कुछ इस तरह बयां करते हैं वह सारा सारा दिन भगवान का नाम लेते रहते हैं जपते रहते हैं और शब्द कीर्तन के माध्यम से लोगों को राम नाम के बारे में बता रहे हैं और साथ ही साथ लोगों को सोशल मीडिया के जमाने में राम नाम के साथ जोड़ रही है ।

हमारी टीम के साथ खास बातचीत में केशव और मंशा ने राम मंदिर को लेकर जिस तरह का समय बांधा और जिस तरह से उन्होंने सुरों के ताल छेडे और ताल को छेड़ते छेड़ते वह किसी और परमात्मा के नाम को जपते जपते उस तरफ खो से गए आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको भी इस खुशी का आनंद तब महसूस होगा जब आप जानेंगे कि किस तरह से संगीत के माध्यम से परमात्मा का नाम लिया जा सकता है ।

केशव और मंशा राम मंदिर को लेकर काफी खुश है और रोजाना सोशल मीडिया पर अपने चैनल के माध्यम से राम नाम का कीर्तन करके लोगों को राम नाम के साथ जोड़ रहे युवाओ को जागरूक कर रहे है । हमारे साथ खास बातचीत में उन्होंने दर्शकों के लिए कई शब्द कीर्तन का गायन किया और इन शब्दों को राम नाम की खुशी को सुनकर आप भी परमात्मा के नाम में खो जाएंगे और आप भी इन बच्चो के कार्यो की तारीफ करेगे ।

यह भी पढ़ें  : De-addiction Centre : अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला निरीक्षण कमेटी के सदस्यों के साथ कि नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook