Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir Pran Pratishtha, करनाल,22 जनवरी, इशिका ठाकुर
22 जनवरी का सनातन धर्म के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज उनका वह इंतजार समाप्त हो रहा है और अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अब से कुछ देर में होगी,जहां इस मंदिर को बनने को लेकर सनातन धर्म के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं मुस्लिम समाज के लोग भी राम मंदिर बनने के चलते हैं काफी खुश नजर आ रहे हैं, और श्री राम भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सिर्फ सनातन धर्म के लोग ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग भी देखने के लिए काफी उत्साहित है.

आज अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है तो वहीं हरियाणा प्रदेश स्तर का कार्यक्रम करनाल में आयोजित किया जा रहा है जहां पर करनाल के सेक्टर 7 में स्थित श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मुख्यमंत्री भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखेंगे, वहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे,और वह भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

मुस्लिम समाज के लोग काफी खुश

मुस्लिम समाज के व्यक्ति सिकंदर ने कहा कि आज सैकड़ो वर्षों के बाद भगवान श्री राम के मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है और उसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना, क्योंकि हम सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और आपस में हमें सबको भाई की तरह ही रहना चाहिए, हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि कुछ इसको धार्मिक मुद्दे से जोड़कर देख रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान राजनीति कर रहा है तो उसको इस मुद्दे पर राजनीति करने दो लेकिन हमें पता है कि हमारा भाईचारा पहले भी था और अभी है राम हम सबके हैं, और हमें बहुत ही खुशी है कि आज भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिसको लेकर आज करनाल के सेक्टर 7 में स्थित कर्णेश्वर मंदिर में इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए यहां पर पहुंचे हैं.

जहां हिंदू मुस्लिम को बांटने के लिए राजनीतिक लोग काम करते हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने उन लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो राम मंदिर के ऊपर धार्मिक तरीके से राजनीति कर रहे हैं, आज सनातन धर्म के लोगों की तरह ही मुस्लिम समाज के लोगों के हाथों में भी सनातनी धर्म का श्रीराम भगवान का भगवा झंडा लहराता हुआ दिखाई दिया, उन्होंने कहा कि हम सभी को भाईचारा बना के रखना चाहिए और एक दूसरे सुख दुख में शामिल होना चाहिए, उन्होंने कहा इतना ही हमारे मुस्लिम समाज के लोग अयोध्या भगवान श्री राम के मंदिर में भी गए हुए हैं.

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Ayodhya : आज देशभर में धूम है, दिवाली जैसा माहौल, दुल्हन की तरह सजी है अयोध्या

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook