Ram Mandir Update: श्रद्धालुओं ने 15 दिन में रामलला को चढ़ाया 15 करोड़ का चढ़ावा, सोने-चांदी के कई आभूषण भी चढ़ाए

0
499
Uttar Pradesh Tourism : सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या-वाराणसी रही गुलजार, कारोबार को लगे पंख
Uttar Pradesh Tourism : सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या-वाराणसी रही गुलजार, कारोबार को लगे पंख

Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir Update, अयोध्या: भक्तों ने रामलला को 15 दिन में 15 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया है। राममंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर खुलने के बाद एक पखवाड़े में विभिन्न माध्यमों से करीब 15 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। दानपात्रों से कई सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं। बालक राम के सामने रखे छह दानपात्रों में चढ़ावे की धनराशि की गिनती रविवार रात आरती के बाद शुरू की गई, जो दो बजे तक चली।

छह फरवरी तक की गई चढ़ावे की गिनती

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था और छह फरवरी तक 15 करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया गया है। रामलला के दरबार में 30 लाख से अधिक भक्त अब क पहुंच चुके हैं। रोज औसतन 2 लाख भक्त रामलला का के दर्शन कर रहे हैं।

भारी भीड़ के चलते नहीं खोले जा सके थे दानपात्र

भारी भीड़ के चलते रामलला के दरबार में रखे दानपात्र अभी तक नहीं खोले जा सके थे। इस कारण इन दानपात्रों में चढ़ावा जमा होता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में आभूषण आदि भी पाए गए। रविवार की रात भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों समेत 15 सदस्यीय टीम ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छह दानपात्रों को खुलवाकर जमा सामानों को सुरक्षित रखवाया।

नए मंदिर में तीन गुना चढ़ावा

प्रकाश गुप्ता का कहना है कि अस्थायी मंदिर में रामलला के दान पात्र में 40 से 50 लाख महीने का चढ़ावा आता था। नए मंदिर में यह चढ़ावा तीन गुना बढ़ गया है। हर 15 दिन पर दानपात्र के चढ़ावे की गिनती की जाती है। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राममंदिर परिसर में 10 दान काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में जहां बालक राम विराजमान हैं, उनके सामने दर्शन मार्ग के पास छह बड़े आकार के दान पात्र रखे हैं।

जानिए किस दिन कितने रुपए चढ़ावा चढ़ाया

22 जनवरी : 3.17 करोड़
23 जनवरी :2.90 करोड़
24 जनवरी : 2.43 करोड़
25 जनवरी : 12.50 लाख
26 जनवरी : 1.15 करोड़
27 जनवरी : 31 लाख
28 जनवरी : 34.25 लाख
29 जनवरी : 32.50 लाख
30 जनवरी : 29.15 लाख
31 जनवरी : 54.42 लाख
01 फरवरी : 14.00 लाख
02 फरवरी : 08.25 लाख
03 फरवरी : 10.14 लाख
04 फरवरी : 22.35 लाख
05 फरवरी : 20.17 लाख
06 फरवरी : 40. 24 लाख

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook