Ram Mandir News: विदेशों में रह रहे कई भारतवंशी भी करेंगे रामलला का दीदार

0
214
Ram Mandir News
विदेशों में रह रहे कई भारतवंशी भी करेंगे रामलला का दीदार

Aaj Samaj (आज समाज), Ram Mandir News, नई दिल्ली: राम नगरी अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन के करने लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खासकर भारत के लोग उत्सुक हैं। अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाडा सहित कई देशों में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को भले ही वे लोग रामलला के दर्शन न कर सकें, लेकिन मंदिर के शुभारंभ के दो-तीन दिन बाद वे भगवान राम का आशीर्वाद लेने जरूर अयोध्या पहुंचेंगे।

  • कई भक्त 22 जनवरी के बाद आएंगे अयोध्या

अयोध्या आने के लिए एक दूसरे के संपर्क में राम भक्त

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे के दौरान देश और दुनिया भर के लोगों से गुजारिश की है कि वे 22 जनवरी को अयोध्या आने से बचें और उस दिन अपने-अपने घरों में ही राम दीप जलाएं। इसके बावजूद ज्यादातर लोगों ने राम मंदिर के शुभारंभ के दौरान ही भारत आने की टिकट बुक कराई है। दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे लोग राम मंदिर के दर्शनार्थ अयोध्या आने के लिए एक दूसरे के संपर्क में हैं।

भारत आने का टिकट भी बुक करवाया

कनाडा की रामायण सभा समेत सुंदरकांड परिवार व अमेरिका के शिकागो में रहने वाले राम भक्तों ने तो भारत आने का टिकट भी बुक करा लिया है। शिकागो में रह रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनुज पुरवार का कहना है कि वह और सुंदरकांड परिवार शिकागो से जुड़े कई लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। अनुज ने कहा है कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या न जाकर उसके बाद में आने का आह्वान किया है, इसलिए वह और उनके परिवार से जुड़े लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

शुभारंभ के मौके को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी

अनुज के मुताबिक अयोध्या में शुरू हो रहे राम मंदिर के भव्य शुभारंभ से पहले शिकागो में उनके सुंदरकांड परिवार ने न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया है, बल्कि अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में सुंदरकांड परिवार के माध्यम से भगवान राम के भव्य मन्दिर के शुभारंभ के मौके को और अभूतपूर्व बनाने की तैयारी की है।

अमेरिका में आनलाइन सुंदरकांड का पाठ

अनुज पुरवार का कहना है कि शिकागो के सुंदरकांड परिवार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की जड़ें भारत से ही जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया है कि अमेरिका में हर सप्ताह उनके इस परिवार से जुड़े व्यक्ति आॅनलाइन सुंदरकांड का पाठ कर रहे हैं। सुंदर कांड परिवार से जुड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीरज का कहना है कि वह भी अपने पूरे परिवार के साथ 20 जनवरी को दिल्ली पहुंच जाएंगे।

आस्ट्रेलिया : 14 से सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में प्रोफेसर अनु नेगी का कहना है कि आस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में उनकी सभा से जुड़े कई लोग 14 जनवरी से सुंदरकांड और रामचरितमानस का पाठ शुरू करने जा रहे हैं। अनु ने बताया है कि उनका पूरा परिवार 24 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के दर्शन के लिए आस्ट्रेलिया से भारत आ रहा है। इसी तरह रामायण सभा के यूके और जर्मनी से जुड़े हुए लोग भी रामलला के दर्शनाथ अयोध्या आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook