Aaj Samaj (आज समाज),Ram Mandir Ayodhya, हरियाणा:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम है, सभी का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। पूरा देश राममय हो चुका है।

अयोध्या तो प्रभु राम के लिए सज ही चुकी है, देश के अन्य स्थानों पर चहुंओर राम नाम की धूम है। लोगों ने घरों को दीपोत्सव जैसा सजा दिया है। मंदिरों व घरों में अनुष्ठान और भंडारे हो रहे हैं।

कई राज्यों में प्रतिष्ठित संस्थान, सिनेमाघर, होटल, रेस्तरां, जिला जेल, सरकारी व निजी स्कूल, पंचायत, सामुदायिक भवन, पार्क, रिहायशी सोसाइटियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण करेंगी, ताकि अधिकाधिक लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन सकें।

राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुर केशवदेव राम बनकर दर्शन देंगे तो भागवत भवन में राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे।

मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी ने बताया, ठाकुर बांकेबिहारी पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भेष में सिर पर स्वर्ण मुकुट, रत्न जड़ित स्वर्ण रजत आभूषण धारण करके हाथ में चांदी का धनुष लिए भक्तों को दर्शन देंगे।
ठाकुर राधावल्लभ लाल, ठाकुर राधासनेह बिहारी, राधादामोदर भी प्रभु श्रीराम के रूप में दर्शन देंगे। यहां पहली बार भागवत भवन में विराजे श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार की छवि सियाराम के रूप में दर्शन देगी।

जन्मस्थान के मंदिरों के भीतरी भाग को पत्र, पुष्प से सजाया जाएगा। भागवत भवन के चारों ओर केसरिया ध्वजा व भगवान श्रीराम की दिव्य छवि छवि लगाई जाएगी। ठाकुर केशव देव भी राम के रूप में दर्शन देंगे।

सज गई बुंदेलखंड की अयोध्या

बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा नगरी भी सज संवरकर तैयार हो गई है, जहां विराजित श्रीरामराजा सरकार का विशेष पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम को लेकर नगर सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विशेष पूजन के अलावा बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीप जलाए जाएंगे और बेतवा जी की आरती होगी। प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बिहार के मंदिरों व घरों में दीपोत्सव

बिहार के मंदिरों व घरों में दीपोत्सव के साथ लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम व जानकी मंदिर में भव्य आयोजन होगा।

पूरे जिले में करीब 10 लाख राम ज्योति जलेगी। वहीं, नेपाल के जनकपुरधाम में भव्य रूप से सजावट की गई है। यहां सवा लाख दीप जलेंगे।

झारखंड में भी होगा सीधा प्रसारण

रांची के श्रीराम-जानकी मंदिर, पहाड़ी मंदिर, जमशेदपुर के लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर, बोकारो के चास में स्थित हनुमान मंदिर तथा दुमका के शिवपहाड़ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Beti Bachao-Beti Padhao : एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकरं दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook