Aaj Samaj (आज समाज), Ram Jyoti Deepotsav Program,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर के रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में होने वाले राम ज्योति दीपोत्सव कार्यक्रम में मातृशक्ति के साथ युवा शक्ति भी अपनी सहभागिता देगी। रवि सोनी, अशोक लारा, भूपेंद्र यादव, विक्की सैनी, सुधीर दीवान, रामचंद्र सैक्रटरी, सुभाष सेन, सुरेश सोनी आदि ने आज विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सॉवत सिंह यादव और कार्यक्रम के संयोजक रामजीवन मित्तल के समक्ष युवा शक्ति की तरफ से हुड्डा पार्क मे 22 जनवरी को 5100 दीपक जलाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सॉवत सिंह ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा के समय विभिन्न प्रकार के अनेकों कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमें हुडा पार्क में मातृशक्ति द्वारा जो कार्यक्रम हो रहा है वह अपने आप में एक अनूठा और अविस्मरणीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता से चार चांद लग जाएंगे । इस शुभ अवसर पर प्रत्येक हिंदू अपना समर्पण किसी ना किसी प्रकार से कर रहा है जो सारे समाज के लिए एक गर्व का विषय है।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य