सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच केलिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची हुई थी और मामले में उसने कई लोगों से पूछताछ भी की। अब बिहार से गईपुलिस की एसआईटी गुरुवार की दोपहर वापस लौट आई। विमान से बिहार की एसआईटी टीम के चार सदस्य पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस नेपत्र लिखकर पटना केपुलिस अधीकक्षक विनय तिवारी को आईसोलेशन से छूट देने की मांग की थी। बिहार पुलिस ने तीन अगस्त को पत्र लिखा था। जिसमें बीएमसी द्वारा विनय तिवारी के 14 दिन के लिए क्वारनटीन किए जानेसे छूट की मांग की थी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को एक पत्र में बिहार पुलिस से कहा कि शहर में पूछताछ के लिए जूम, गूगल मीट, जियो मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाए। बीमएमसी के अतिरिक्त निगम आयुक्त पी वेलरासूकी ओर से यह पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा हैइसलिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल करने से विनय तिवारी उन अधिकारियों में संक्रमण नहीं फैला सकेंगे, जिनसे वह मिल रहे हैं। साथ ही वह खुद भी मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के अनेक अधिकारियों से मुलाकात के दौरान संक्रमित नहीं होंगे। बीएमसी ने कहा कि तिवारी को महाराष्ट्र सरकार के सभी नियम और शर्तों का पालन करना चाहिए।