नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले पर लगातार चौथे दिन की सुनवाई शुरू कर दी है। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील अपनी अपनी दलीलें पेश करेंगें। सुप्रीम कोर्ट की लगातार इस सुनवाई से मुस्लिम पक्ष ने राजनीतिक रूप से शुक्रवार को विरोध करते हुए कहा कि अगर इतनी जल्दबाजी में सुनवाई की जाती है तो उसके लिए न्यायालय की सहायता करना संभव नहीं होगा।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी।