राम हिंदू समाज के आदर्श पुरुष: डा. राजबीर आर्य

0
170
Ram is the ideal man of Hindu society: Dr. Rajbir Arya
Ram is the ideal man of Hindu society: Dr. Rajbir Arya

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. राजबीर आर्य ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी के उस बयान की निंदा की है जिसमें सैनी ने रामायण व महाभारत को काल्पनिक बताया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में डा. आर्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हिंदू समाज के आदर्श पुरुष हैं।

राज कुमार सैनी द्वारा रामायण व महाभारत को काल्पनिक बताना अति निंदनीय

उन्होंने कहा कि यदि आप राज कुमार सैनी के गांव जाकर पता करोगे तो पाओगे कि सदियों से उनका परिवार भी दिवाली धूमधाम से मनाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सैनी समाज जिन महाराजा शूरसेन सैनी को अपना पूर्वज कहता है वे श्री राम के छोटे भाई शत्रुघ्न के पुत्र थे।डा. आर्य ने कहा कि जो व्यक्ति पूर्व में मंत्री व सांसद रह चुके उनके मुंह से ऐसे बयान में राजनीतिक अपरिपक्वता की झलक दिखाई देती है। मुझे लगता है उनकी पार्टी की चुनावों में हुई कई हारों से सैनी बौखला गए हैं और राजनीतिक भूमि तैयार करने का प्रयास कर रहे है।

यह भी पढ़ें –सूरज स्कूल बलाना में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

यह भी पढ़ें – डॉक्टर एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘स्वच्छता स्वास्थ्य की कुंजी’ विषय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम

यह भी पढ़ें –  नांगल चौधरी में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क :-डिप्टी सीएम

Connect With Us: Twitter Facebook