आज समाज, नई दिल्ली: Ram Gopal Varma: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जिसमें उनको चेक बाउंस मामले में बड़ा झटका लगा है। मुंबई की अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वर्मा सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद नहीं थे, जिससे वह और मुश्किलें में फंस सकते हैं।

दोनों याचिकाएं ख़ारिज

दरअसल राम गोपाल वर्मा ने जमानत और सजा पर रोक लगाने के लिए दो याचिकाएं दायर की थीं, लेकिन अदालत ने दोनों को खारिज कर दिया। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि जब तक वर्मा अपनी सजा पूरी नहीं करते या मुआवजा नहीं चुकाते, तब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिलेगी।

इस दिन होगी अगली सुनवाई

वहीं अब कोर्ट ने इस मामले में 28 जुलाई को अगली सुनवाई रखी है और गिरफ्तारी वारंट पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अगर राम गोपाल वर्मा जल्द ही कोई कानूनी कदम नहीं उठाते, तो उनकी गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही है।

3.72 लाख रुपये का मुआवजा भरने का आदेश

बता दें वर्मा पर 2018 में एक संगठन ‘श्री’ ने चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था। 2022 में उन्हें दोषी करार दिया गया और कोर्ट ने 3.72 लाख रुपये का मुआवजा भरने का आदेश दिया। भुगतान न करने पर उन्हें अतिरिक्त तीन महीने की सजा हो सकती है। कोर्ट ने कहा कि वर्मा को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।

यह भी पढ़ें :‘छावा’ का तूफानी कलेक्शन! सिर्फ 41 करोड़ दूर, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड टूटना तय