Ram e Khushboo Ashram कैथल में आयोजित हुई पावन अवतार माह की नाम चर्चा

0
523
Ram e Khushboo Ashram

Ram e Khushboo Ashram

मनोज वर्मा, कैथल

Ram e Khushboo Ashram पावन अवतार माह की नाम चर्चा का आयोजन आज यहां राम ए खुशबू आश्रम कैथल के प्रांगण में बड़ी धूमधाम और श्रद्वा के साथ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पवित्र नारा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की गई। इसके पश्चात कविराज भाईयों तथा साजियों ने अपने भजनों और साजों के माध्यम से राम नाम की मस्ती कुछ इस प्रकार से बिखेरी की समूचा आश्रम राम नाम की पावन महक से गूंज उठा।

Also Read : Mahendragarh Special Staff ने एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

इस अवसर पर कोरोना महामारी की गाईड लाईनस का पालन करते हुए समूची साध संगत ने अपनी हाजरी लगाई। इसके पश्चात गुरू का प्रसाद वितरित किया गया। (Ram e Khushboo Ashram) नाम चर्चा के अंत में लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

ये रहे उपस्थित Ram e Khushboo Ashram

इस अवसर पर सभी 45 मैंबर, 15 मैंबर, सभी ब्लॉक भंगी दास, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर के सदस्य तथा साध संगत मुख्य रूप से उपस्थित थी। सभी ने राम नाम की खुमारी का आंनद लिया।

Connect With Us : Twitter Facebook