महेंद्रगढ़: पुण्यतिथि पर रामबिलास शर्मा ने किया पिता को याद

0
411

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र महेंद्रगढ़ के पैतृक गांव राठीवास में शनिवार को अपने पिता स्वर्गीय जयराम शर्मा को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय जयराम शर्मा धार्मिक विचारों के बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे उन्हें गर्व है कि वे ऐसे पिता के घर में पैदा हुए जिनके दिए संस्कारों से मैंने राजनीतिक में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वाह किया। उन्होंने मुझे जनसेवा के लिए प्रेरित किया जिसका वे आज भी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने ईमानदारी लगन और मेहनत के संस्कार अपने पिता स्वर्गीय जयराम शर्मा से ही पाए थे आज उनका पूरा परिवार जयराम शर्मा के पद चिन्हों पर चल रहा है। इस अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया । इस मौके पर शर्मा की पत्नी बिमला शर्मा, पुत्र गौतम शर्मा, पुत्रवधू कोमल शर्मा, पुत्री डॉक्टर आशा शर्मा, भाई राजेंद्र शर्मा, उर्मिला शर्मा, निर्मला शर्मा, नवीन शर्मा रिपु दमन, सूर्य प्रताप सिंह सहित परिजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।