फरीदाबाद (आज समाज) : रविवार को अभिषेक गार्डन में थेलासीमिया ग्रस्त बच्चो  स्वस्थ जीवन की कामना के लिए राम भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमे देश की जानीमानी गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने भजनो द्वारा उपस्तिथ जान समूह का मन मोह लिया। स्वाति जी ने  राम आएंगे तो अंगना सजाऊगी भजन गा कर दर्शको को तालियों बजाने पर  मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बच्चो ने स्वाति के साथ डांस किया। साथ ही  साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम के आयोजन का साथ साथ मकसद यह भी था की समाज को थैलासीमिया के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर  डॉ सुरेश अरोरा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह, लोचन भाटिया, बब्बू भाटिया, ओम प्रकाश गुलाटी, सुनील किनरा, इंनरव्हील क्लब 301 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन, डॉ मनीषा कौशिक, इनरव्हील क्लब्स की एडिटर अनीता जैन, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज के सदस्य, यशु गर्ग, अन्नू गर्ग, कमलेश डुडेजा,   जे. के. भाटिया, मीनू मनचंदा, कृतिका डुडेजा, मनोहर पुण्यानि, नीरू भाटिया, नीरज चावला, नीतू कालरा, सुनील कालरा, अतुल त्यागी, अंशुम शर्मा, भारत डुडेजा, वेद भाटिया की गरिमामय उपस्तिथि रही।