Rally Organized To Create Awareness About Voting : मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, शपथ, मतदान पर भाषण और रैली आयोजन 

0
170
Rally Organized To Create Awareness About Voting
Aaj Samaj (आज समाज),Rally Organized To Create Awareness About Voting,पानीपत : जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत के निर्वाचन कमीशन के तहत उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा के निर्देशानुसार एनएसएस और एनसीसी विभाग की तरफ से स्वीप के तहत सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, शपथ, मतदान पर भाषण और रैली करवाई गई। इस अवसर पर जोगिंदर एसोसिएट प्रोफेसर, डाइट, पानीपत, डा. हितेश चंद शर्मा, नोडल अधिकारी, वोटर जागरूकता जिला निर्वाचन कार्यालय पानीपत ने कॉलेज में शिरकत की। उन्होंने यह देखा कि सभी विद्यार्थी अपनी पूरी लगन से स्लोगन लेखन, भाषण और रैली में अपने सच्ची लगन से काम कर रहे हैं।
जोगिंदर ने मतदान पर अपने व्याख्यान दिए और सभी विद्यार्थियों को अच्छी तरह से समझाया कि हमें अपने मतदान का सही प्रयोग करना चाहिए। डा. हितेश चंद शर्मा के द्वारा कॉलेज प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों और अन्य विद्यार्थियों ने यह शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करेंगे।
रैली का प्रारंभ कॉलेज प्रबंध समिति युधिष्ठिर मिगलानी और कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग के द्वारा किया गया। डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हम सभी को किसी भी दबाव या लालच में ना आकर हमें अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। एनएसएस अधिकारी डॉ. जोगेश ने कहा कि हम बिना किसी प्रलोभन के सदा सर्वदा अपनी मताधिकार पर प्रयोग प्रजातंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान करते रहेंगे। एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने कहा कि मतदान करने से ही हमारे देश का भविष्य बनेगा और जैसा चाहेंगे वैसा प्रजातंत्र बनेगा। डा. गुरनाम नोडल ऑफिसर, इलेक्शन ने कहा कि लोकतंत्र की यही पुकार है कि हम सभी अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें और जन-जन के लिए सही उम्मीदवार चुने। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नीतू ने अहम भूमिका निभाई।