प्रवीण वालिया, Karnal News : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जसबीर कौर ने बताया कि बाल श्रम निवेश दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ,चाइल्ड हेल्पलाइन एमडीडी ऑफ इंडिया श्रद्धानंद अनाथालय आश्रम और जिला करनाल के स्थानीय लोगों के समन्वय से रविवार को एक रैली का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा तय कोटे के तहत दिल्ली को उपलब्ध करवा रहा है पानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाल श्रम निषेध है

इस रैली में बच्चों के माध्यम से आम जनता को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि बाल श्रम एवं बाल मजदूरी एक कानूनी अपराध है और हमें बाल श्रम मजदूरी को जड़ से खत्म करना होगा तथा उन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा होगा, जिनको कई व्यापारिक संगठनों ने छोटी अवस्था में मजदूरी के लिए बाध्य किया है।उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का हर संभव प्रयास रहता है कि वह समाज में इस तरह की बाल श्रम को खत्म किया जाए। अगर कोई व्यक्ति बाल श्रम करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी तौर पर कार्यवाही की जाएगी, इसलिए इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बाल श्रम निषेध है और अगर कोई इसकी सूचना देना चाहे तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री न. 0184-2266138 पर दे सकता है।कैलाश सत्यार्थी चिल्डन फॉउंडेशन के सौजन्य से एम. डी. डी. ऑफ इंडिया के तत्वाधान में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर बच्चों, जिसमें एम.डी. डी. बाल भवन, श्रदानन्द आश्रम, सरस्वती विधा मन्दिर व निर्मल बाग सैक्टर 32 के अस्थाई स्कूल, चार संस्थाओं के 200 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।

बाल श्रम का तिरस्कार करों

जिसमें डी.एल.एस.ए. सी.डब्लयू.सी., जिला बाल संरक्षण इकाई एम. डी. डी. आफ इंडिया द्वारा आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों की रैली मार्च को सी. डब्लयू. सी. अध्यक्ष उमेश चानना , जिला बाल अधिकारी रीना रानी व पूर्व सी. डब्लयू. सी. अध्यक्ष व एम. डी. डी. प्रधान सुरेन्द्र सिंह मान ने हरी झण्डी दिखाई। बच्चों द्वारा बैनर व हाथ में तखतियां लेकर बाल मजदूरी के विरूध शहर के मुख्य बाजार में रैली मार्च निकाला और बाल श्रम है अपराध, ना करो बच्चों का जीवन बर्बाद, बाल श्रम का तिरस्कार करों, बच्चों से तुम प्यार करो जैसे सलोग्न बोलकर समाज में जागरूकता लाने का काम किया। एम. डी. डी. आफ इडियां के कार्यकर्ताओं द्वारा इस मौके पर पैपलेंट दुकानों पर बाटें गए।सी.डब्लयू.सी के अध्यक्ष उमेश चानना द्वारा बताया गया बच्चों से मजदूरी करवाना अपराध है और इसके लिए कठोर कानून बना है। बच्चों से काम लेने वाले व्यक्ति को कारावास व जुर्माने का प्रावधान है। जिला बाल अधिकारी रीना रानी द्वारा बताया गया कि बच्चों को उनके अधिकारों से वचिंत ना किया जाए और उनके कोमल शरीर से बाल मजदूरी ना करवाए।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

इस अवसर पर एम. डी. डी पूर्व प्रधान परमिन्द्र सिंह, एस. एस. पुरूथी, निरूपमा, राधेश्याम, नरेन्द्र, राजीव वर्मा, दिनेश बख्सी, रूचि, नाहर सिंह कटारिया व श्रदान्नंद, एम. डी. डी. आफ इडिया, निर्मल बाग, सरस्वती के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें : नफरी मार्केट में पौधारोपण कर सिद्धू मूसेवाले को दी श्रद्धांजलि