Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur

0
558
Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur

Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur : एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री औंर मॉडल है। इन्होंने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म “गिल्ली” से की थी, सेल्वाराघवन की फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी की कहानी पर आधारित है। इन्होंने 2011 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली।

लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज के खिताबों से नवाजा गया।

सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की

हालंकि इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए। इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी। वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आयीं थी। (Rakul Preet With Jackky Bhagnani Attend Pre Birthday Bash Of Nimrat Kaur) यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी। रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में जैकी भगनानी के साथ निम्रत कौर के यहां Pre Birthday बैश पार्टी में स्पॉट किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

Rakul Preet With Jackky Bhagnani Video