Rakul Preet Singh Spotted At Anshuka Yoga For Workout Session

0
680
Rakul Preet Singh Rakul Preet Singh Spotted At Anshuka Yoga For Workout Session

Rakul Preet Singh Spotted At Anshuka Yoga For Workout Session

आज समाज डिजिटल, मुंबई
रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आतीं हैं। उन्होंने अपने करियर बतौर मॉडल की थी, उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा लिया था, हालाँकि वह यह ख़िताब तो कर सकीं। लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज के खिताबों से नवाजा गया।

Rakul Preet Singh Spotted At Anshuka Yoga For Workout Session

हालंकि इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए। इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी। वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी। रकुल प्रीत सिंह हाल ही में वर्कआउट सेशन के लिए अंशुका योग में नजर आईं। यंहा देखे सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Abhishek Chatterjee Dies बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का 58 साल की उम्र में निधन

Connect With Us : Twitter Facebook