Rakshabandhan: रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस त्योहार पर बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। इसी वजह से वह अच्छे से तैयार होकर यह त्योहार मनाती हैं। लेकिन हर बार एक ही चीज दिमाग में रहती है कि किस तरह के आउटफिट को हम स्टाइल करें ताकि लुक अच्छा लगे। इस बार रक्षाबंधन में इंडो वेस्टर्न आउटफिट को स्टाइल कर सकते हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप इसमें पैटर्न भी अलग-अलग ट्राई कर पाएंगे।
फॉइल प्रिंट पेप्लम टॉप
आप अगर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप पेप्लम टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके फॉइल प्रिंट मिल जाएगा। इसके अलावा आप इसमें प्रिंटेड डिजाइन भी ले सकती हैं। इससे आपका लुक कुछ अलग दिखाई देगा। इस तरह के पेप्लम के साथ बेल्ट या ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं। इससे रक्षाबंधन पर आप सुंदर दिख सकती हैं। इस तरह के पेप्लम टॉप आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।
जैकेट टॉप पेंट सेट
आप रक्षाबंधन पर जैकेट टॉप पैंट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी आपका लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसमें आप प्रिंटेड के साथ प्लेन डिजाइन में भी जैकेट टॉप पैंट सेट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप प्रिंटेड जैकेट को साथ में वियर कर सकती हैं। इस तरह के सेट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी। इसके अलावा आप एक्सेसरीज को ऐड कर सकती हैं।
जंपसूट करें वियर
आप रक्षाबंधन के मौके पर जंपसूट को भी वियर कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको प्लेन डिजाइन के साथ-साथ प्रिंटेड डिजाइन में भी अच्छी लगेंगी। इसमें आप चाहें तो फुल स्लीव्स के साथ कट स्लीव्स के डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के जंपसूट आपको मार्केट मे 250 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।