Rakshabandhan: भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज, 1.30 बजे से है शुभ मुहूर्त

0
183
Rakshabandhan: Rakshabandhan, a symbol of the sacred love of brothers and sisters, is today, the auspicious time is 1.30 pm
Rakshabandhan: भाई-बहनों के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आज, 1.30 बजे से है शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: भाई-बहनों के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार का हिन्दू धर्म में दिवाली और होली की तरह महत्व है। यह हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन यानी राखी का त्योहार आज मनाया जाएगा। भद्रा लगने की वजह से राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 09 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। इस बीच बिना किसी दुविधा भाइयों को बहनें राखी बांध सकेंगी।

राखी बांधने को लेकर कई सवाल

लोगों के जहन में राखी बांधने को लेकर कुछ और भी सवाल होते हैं, जैसे कि, राखी बांधते समय भाई का मुंह किस दिशा में हो? बहन किस दिशा में मुंह करके भाई के तिलक करे? अगर बहन का भाई नहीं तो किसे बांधे राखी? ज्योतिष के हवाले से हम आपको इन सवालों के बारे में यहां बता रहे हैं।

राखी बांधते समय भाई-बहन इस दिशा में रखें अपना मुख

ज्योतिष का कहना है कि भाई को राखी बांधते समय बहन को हमेशा दिशा का ध्यान रखना चाहिए। यह बेहद जरूरी है। ऐसा करने से भाई और बहन दोनों को ही शुभ फल मिलता है। इसलिए ध्यान रखें कि, राखी बांधते समय भाई का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो और बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो। ये दोनों की दिशा भाई-बहन के लिए सबसे उत्तम मानी जाती हैं।

जानिए किस हाथ में राखी बांधना होगा शुभ

ज्योतिष के अनुसार, भाई को हमेशा दाहिने हाथ में राखी बांधना चाहिए। दाहिने हाथ को कर्मों से जोड़ा जाता है, इसलिए इस हाथ में राखी बांधना शुभ माना गया है। भाई के माथे पर उत्तर दिशा में मुख करके तिलक, चंदन, रोली, अक्षत लगाने के बाद दाएं हाथ में राखी बांध दें।

बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:।। इस मंत्र का अर्थ है कि ह्यजो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधती हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा।

अगर किसी का भाई न हो तो जानें किसे बांधें राखी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपका भाई नहीं है तो आप नीम, बरगद, आंवला, केला, शमी और तुलसी को राखी बांध सकती हैं। आंवला, नीम और बरगद में त्रिदेव यानी ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास माना जाता है। इन वृक्षों को राखी बांधते हैं तो तीनों देवता बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा, आप भाई, ममेरा भाई या कोई धर्म का भाई हो, उसे भी राखी बांधना शुभ रहेगा।