रोहतक: रक्षाबंधन पवित्र रिश्ते का बड़ा त्योहार: कैप्टन मनोज

0
374

संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने जिला वासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष का यह बहन-भाई के पवित्र रिश्तों का बड़ा त्यौहार है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई जीवनभर बहन की रक्षा का वचन देता है।
कैप्टन मनोज कुमार ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई एक तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर सांझा की है। इस तस्वीर में जिला के गांव बोहर की दो बेटियों को एक वृक्ष पर राखी बांधते हुए दिखाया गया है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने इस तस्वीर पर अपना कैप्शन देते हुए कहा है कि तुम मुझे संरक्षण दो मैं तुम्हें आॅक्सीजन दूंगा। फेसबुक पर सांझा की गई इस तस्वीर को अनेक लोगों ने लाइक किया है।