Rakshabandhan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी सौगात देने का ऐलान कर दिया है. सरकार की ओर से महिलाओं को कुल 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा. इस सिलेंडर का फायदा बड़ी संख्या में महिलाओं को होने जा रहा है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. यह सिलेंडर प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा.

इसकी वजह कि सभी महिलाओं को इस गैस सिलेडंर का वितरण नहीं किया जाएगा. इस गैस सिलेंडर का वितरण उसी महिलाओं को होगा, जिसका नाम लाडली बहना योजना से जुड़ा है. अगर आपके घर परिवार में किसी महिला का नाम लाडली बहना योजना से नाम जुड़ा है तो फिर यह खबर किसी बड़े तोहफे की तरह साबित होगी, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है.

450 रुपये का एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए जरूरी शर्तें

लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये का एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को वितरित किया जाता है. इस योजना का फायदा केवल मध्य प्रदेश की महिलाओं को मिल सकेगा. मंगलवार को सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. कुछ दिन बाद ही अब एलपीजी सिलेंडर का वितरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कैबिने बैठक खत्म होने के बाद यह बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभी गैस की टंकी 848 रुपये में मिल रही है. इसमें अभी 450 रुपये लाडली बहनों को वितरित करना. उन्होंने बताया की 399 रुपये की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. इस योजना पर सरकार के करीब 160 करोड़ रुपये का खर्च होगा.

लाडली बहना योजना से हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के तहत हर महीना महिलाओं को 1250 रुपये देती है. इस बार भी रक्षाबंदन के चलते 250 रुपये अतिरिक्त देगी. इस राशि का भुगतान 1 अगस्त 2024 से शुरू हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौन ने इस योजना का आगाज साल 2023 में किया था.

इस योजना का मकसद गरीब और जरूरतमंद महिलाओं का उत्थान करना है. मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत में इस योजना का अहम योगदान माना जाता है. योजना के अनुसार, बड़ी संख्या में इसका फायदा मिल रहा है. इस योजना के अनुसार, सरकार सालाना दो गैस सिलेंडर देगी. एक रक्षाबंधन और एक सिलेंडर का वितरण दिवाली पर किया जाना है.