पेड़ों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

0
491

आज समाज डिजिटल, मनीमाजरा:
श्री कांशी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनीमाजरा की एनएसी र्पाकिंग में पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
जानकारी देते हुए तरसेम गोयल ने बताया कि पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाने के साथ-साथ पेड़ों की रक्षा करने की शपथ भी ली गई । उन्होंने कहा कि इस मौके पर मनीमाजरा के पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर जगतार जग्गा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव मलकीत सिंह ,भाजपा के पूर्व मंडल प्रभारी घनश्याम बंसल, समाजसेवी दीपक बंसल के अलावा महिला इंस्पेक्टर प्रवेश कुमारी भी मौजूद थी। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने पेड़ों को राखी बांधी और पौधे भी बांटे । उन्होंने पेड़ों की रक्षा कर पर्यावरण को बचाने की अपील की। पार्षद जगतार जग्गा और इंस्पेक्टर प्रवेश कुमारी ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं इसलिए हमें पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह ने उपस्थित लोगों से पेड़ बचाने के लिए मुहिम चलाने की अपील की। समारोह के समापन के मौके पर श्री कांशी चैरिटेबल ट्रस्ट के तरसेम गोयल ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने मुख्य अतिथियों को भी पौधे देकर सम्मानित किया।