Aaj Samaj (आज समाज), Raksha Bandhan Program,पानीपत : सेक्टर -25 स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र द्वारा द पानीपत ड्रायर्स एसोसिएट्स, श्री कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी, महर्षि दयानंद पार्क सोसायटी, सद्भावना सोसाइटी की ओर से इस रविवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष में कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका विषय “खुशियों का पासवर्ड” है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेवा केंद्र संचालिका बीके अंजना बहन ने बताया कि 20 अगस्त, रविवार सायं 4:00 बजे, डे होटल के नजदीक द एम्बिएंस हाल में रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में विरेंद्र कुमार दहिया, जिला उपायुक्त पानीपत मुख्य अतिथि और राजयोगिनी बीके प्रमोद दीदी (मुख्य संचालिका सोनीपत सेंटर) मुख्य वक्ता और राजयोगिनी बीके सरला दीदी (सर्किल इंचार्ज पानीपत ) मुख्य अध्यक्षा के रूप में उपस्थित रहेंगे। सामाजिक, धार्मिक, राजनेताओं की भी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में बच्चे अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोहित करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी को राखी बांधी जाएगी और गुणों से भरे हुए गुलाब सभी को पहनाए जाएंगे। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा।