बिलासपुर : स्कूल में मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

0
528

चैहल, बिलासपुर :
संधू हाई स्कूल मछरौली में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। स्कूल की सभी कक्षा के छात्रों ने राखी मेकिंग, लेखन, मेहंदी लगाओं सहित विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन कर किया। स्कूल के मुख्य अध्यापक कुलवंत सिंह संधु ने छात्रों द्वारा स्वयं निर्मित की गई राखी को बहुत ही शानदार बताया और कहा कि आप अपने घर पर भी इस तरह से राखी बना सकते है और उन्होंने दूसरें बच्चों से स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई राखी खरीदने के लिए प्रेरित किया। मुख्यअध्यापक ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास की शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दिया हैं। मुख्य उन्होंने राखी के साथ-साथ पर्यावरण को भी ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक पौधें लगाने के महत्व को संक्षिप्त रूप में समझाया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस अवसर पर अध्यापक अमित, जसविंदर, प्रवेश, रजिया, अम्बिका,रितु,पम्मी,पिंकी,अंजली शर्मा व गीता मुख्य रूप से उपस्थित रहें।  
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें
लेखन कंपिटिशन में प्रथम रही मुस्कान कक्षा बारहवीं, आबिदा कक्षा तीसरी,द्वितीय पलक कक्षा नौवीं, पायल कक्षा ग्यारहवीं, परी चौथी कक्षा, बलविंदर चौथी कक्षा, थर्ड पोजीशन पर रहे अनुपमा आठवीं कक्षा, परनीत गिल बारहवीं कक्षा की ओर माशूक पांचवीं कक्षा। राखी मेकिंग में प्रथम मुस्कान छठी कक्षा, द्वितीय अमित सातवीं कक्षा, पायल ग्यारहवीं कक्षा, तृतीय प्रिंस सातवीं कक्षा। मेहंदी में प्रथम आने वाली प्रतिभागी हरजीत कौर नौवीं कक्षा, पायल बारहवीं कक्षा, तृतीय तमन्ना आठवीं कक्षा, और कोमल सातवीं कक्षा रहा।