Aaj Samaj (आज समाज), Raksha Bandhan 2023, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली व अन्य राज्यों में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उन्हें राखी बांधी। उधर जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ में महिलाओं व बच्चियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को राखियां बांधीं। घर से दूर देश की रक्षा में तैनात इन जवानों ने बच्चियों को मिठाई खिलाई और साथ में तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस तरह देशभर में आज रक्षाबंधन की धूम है। सुबह से ही राखियों के साथ मिठाई और गिफ्ट्स खरीदने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटी है।

पीएम ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही उन्होंने इस मौके पर हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना प्रगाढ़ होने की कामना की। पीएम ने कहा, बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है और इस अवसर पर मैं ईश्वर से हर किसी की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं। उधर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में राखी के पर्व के लिए भस्म आरती व खास पूजा की गई।

भद्रा के चलते आज भी मनाया जाएगा त्योहार

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त को मनेगा। दरअसल भद्रा के कारण ऐसा हो रहा है। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि है लेकिन इस दिन पूरे समय भद्रा है। भद्रा के चलते 30 अगस्त की रात नौ बजकर दो मिनट के बाद राखी बांध सकते हैं या फिर 31 अगस्त को सुबह सात बजकर 30 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook