Rakhi Sawant के एक्स पति को पाकिस्तानी बहू की तलाश! Hania Aamir से शादी करने के लिए Ritesh Singh ने रखा दिल का हाल

0
83
Rakhi Sawant के एक्स पति को पाकिस्तानी बहू की तलाश! Hania Aamir से शादी करने के लिए Ritesh Singh ने रखा दिल का हाल

आज समाज, नई दिल्ली: Ritesh Singh : राखी सावंत हमेशा चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके एक्स-पति रितेश सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। कारण जान आप भी हैरान रहने वाले हैं। बता दें रितेश ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर खुलेआम अपना दिल का हाल बयां किया है, जिसमें वह हानिया से शादी करने की इच्छा जाहिर की है।

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और फैंस जमकर रिएक्ट करने लगे।चलिए आइये जानते हैं पूरा मामला रितेश सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह कहते दिखाई दे रहें कि “इंडिया और पाकिस्तान की बात नहीं है, इंडिया के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ShowbizShowsha (@showbizshowsha)


तो इंडिया का लड़का ही होना चाहिए।” आगे उन्होंने खुलकर कहा, “अगर पाकिस्तान की कोई एक्ट्रेस इंडिया के लड़के से शादी करना चाहती है, तो मैं ओपनली पूछता हूं कि मैं खुद हानिया आमिर में इंटरेस्टेड हूं!”

रितेश ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि अगर हानिया को उनसे बेहतर लड़का मिल सकता है, तो जरूर बता दिया जाए। उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया तेजी से छा गया और लोगों ने इस पर खूब मजेदार कमेंट्स किए।

रितेश ने दिया पाकिस्तानी एक्ट्रेस शादी का ऑफर

इस पूरे मामले में राखी सावंत का नाम आना लाजिमी है, क्योंकि वह भी हाल ही में तीसरी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं। पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन फिर अचानक यू-टर्न ले लिया। इस पर रितेश सिंह ने डोडी को जमकर लताड़ लगाई थी। अब जब रितेश ने खुद पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए शादी का ऑफर दिया है, तो सोशल मीडिया पर इसे राखी की तीसरी शादी के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है।

लाइमलाइट में आने का बहाना

रितेश का वीडियो वायरल होते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने कहा कि “आपको हर बार लाइमलाइट में आने का बहाना चाहिए!” तो कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “हनिया आमिर को तो अब सोच समझकर जवाब देना पड़ेगा!” हालांकि, कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए कहा कि “शायद रितेश को सच्चा प्यार मिल जाए!”

सभी की नजरें हानिया आमिर पर

अब सभी की नजरें हानिया आमिर पर टिकी हैं कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया देती हैं या नहीं। क्या वह रितेश को जवाब देंगी या फिर यह सिर्फ एकतरफा प्यार बनकर रह जाएगा? यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल रितेश का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है!

यह भी पढ़ें: झरने पर मौत से खेलती लड़की, दिल दहला देने वाला स्टंट