Rakhi Sawant Vs Hindustani Bhau: फराह खान विवाद पर भड़की राखी! बोली- ‘सारी पोल खोल दूंगी’,

0
82
Rakhi Sawant Vs Hindustani Bhau: फराह खान विवाद पर भड़की राखी! बोली- ‘सारी पोल खोल दूंगी’,

Rakhi Sawant Vs Hindustani Bhau: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार निशाने पर हैं हिंदुस्तानी भाऊ! फराह खान के विवादित बयान के बाद भाऊ ने जहां उन्हें जमकर लताड़ लगाई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, वहीं अब राखी सावंत इस मुद्दे पर भाऊ से भिड़ गई हैं।

‘सारी पोल खोलकर रख दूंगी!’: राखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

राखी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साँझा करते हुए कहा कि वो भाऊ की इज्जत करती हैं, लेकिन अगर उन्होंने फराह खान के खिलाफ अपशब्द कहे तो ‘सारी पोल खोलकर रख दूंगी!’ राखी ने मुंबई को सबका शहर बताते हुए भाऊ को वार्निंग दी कि वो अपनी हद में रहें, वरना बड़ा खुलासा कर सकती हैं।

जानें क्या मामला ?

बता दें फराह खान ने होली को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इसे ‘छपरी लोगों का त्योहार’ कह दिया। यह बयान सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो गया।

इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। अब इस विवाद में राखी सावंत भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने भाऊ को जमकर लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स