Rakhi Making Competition : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल, खादी आश्रम में ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन 

0
390
Rakhi Making Competition
Rakhi Making Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Rakhi Making Competition,पानीपत : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल, खादी आश्रम, पानीपत में ‘राखी बनाओं’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 10वीं तक के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा के अनुसार बच्चों के चार ग्रुप बनाए गए ए, बी, सी, डी और सभी बच्चों ने अपनी-2 प्रतिभा के अनुसार अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ए ग्रुप में इशु, बी ग्रुप में आदित्य, सी ग्रुप में इशिका एवं डी ग्रुप में रिहाना ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मल दत्त और मुख्याध्यापिका मीनाक्षी उपस्थित रही। डायरेक्टर निर्मल दत्त ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी भूरि-2 प्रशंसा की और बताया कला कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्म-विश्वास की भावना जागृत होती है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 28 August 2023 : सिंह राशि वाले रखे इस बात का ख़ास ध्यान, बाकी पढ़ें अपनी राशिफल का हाल

यह भी पढ़ें : Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

Connect With Us: Twitter Facebook