- परिवार में रहकर अच्छे संस्कार ग्रहण करें विद्यार्थी- विजय यादव टूमना
- नन्हे मुन्ने बच्चों ने बनाई अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए राखी
Aaj Samaj (आज समाज), Rakhi Making Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें किड्स जोन्स एवं मिडिल-सीनियर कक्षाओं में अलग-अलग राखी मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्री प्राइमरी में प्रथम स्थान ईसा, दक्क्ष, जतिन, यसिका, लवी, विवेक, पिहू ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान महक, वहीं, रिया, क्रीस्टा ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान जिया, कनिष्क एवं रितेश ने प्राप्त किया।
सीनियर-मिडिल कक्षाओं में प्रथम स्थान पर यशी, लविशा, गरिमा, भावना रही, द्वितीय स्थान जगवतीं, जानवी, वर्षा ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान रुचिका, धर्य, अशुं, ललिता, पल्क ने प्राप्त किया। इस मौके पर चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने सभी प्रतिभागियों को बधाई संदेश देते हुए परिवार में रहकर अच्छे संस्कार ग्रहण करने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने बहन-भाई के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी ।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 29 August 2023 : इस राशि के लोग ना करें अपने सहकर्मियों के साथ बहस, बाकी पढ़ें अपनी राशि का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook